झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025
नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी विवेक कुमार दोषी करार, 29 मार्च को सुनाई जाएगी सजा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी विवेक कुमार दोषी करार दिया गया है.पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. अब 29 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. मामला अक्टूबर 2019 का है. मामले को लेकर पीड़िता ने सुखदेव नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद 9 अक्टूबर 2019 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 7 गवाह प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर आरोपी को दोषी पाया गया है. आरोपी विवेक कुमार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के सरोवर नगर देवी मंडप रोड का निवासी है.