राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिरीगड़ा गांव में स्थित प्रसिद्ध रिमिक्स फॉल में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रांची के कोकर निवासी शुभम कुमार और राज कुमार के रूप में हुई है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घूमने गए थे, मौत साथ ले आई
शुक्रवार को कुल आठ युवक एक चार पहिया वाहन से रांची से रिमिक्स फॉल घूमने पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे सभी युवक कांची नदी के छोटे बहते झरने के पास नहा रहे थे. नदी का तेज बहाव चट्टानों के नीचे से होकर गुजरता है. इसी दौरान शुभम और राज बहाव में बहकर गहरे पानी में चले गए.
गांव के युवकों ने की बचाने की कोशिश
घटना देखकर साथ आए युवक घबरा गए और शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर दिरीगड़ा गांव के युवकों ने तत्परता दिखाते हुए राज कुमार को बाहर निकाल लिया. साथी उसे बुंडू के ट्रामा सेंटर ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दूसरी ओर शुभम कुमार पानी के बहाव में चट्टानों के बीच फंस गया था.
साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
शुभम को निकालने के लिए ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की. अंत में जब शव बाहर निकाला गया तो सभी की आंखें नम हो गईं.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों भाईयों के परिवार वाले रिमिक्स फॉल पहुंचे. अपने लाडलों को इस तरह खो देने के गम में परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जान का खतरा
रिमिक्स फॉल अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां सुरक्षा के इंतजाम नदारद हैं. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.