Friday, Dec 27 2024 | Time 00:23 Hrs(IST)
झारखंड


पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रथम चरण के मतदान के लिए आज डाले गए वोट, मतदाताओं के लिए बनाए गए है फैसिलिटेशन सेंटर

पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रथम चरण के मतदान के लिए आज डाले गए वोट, मतदाताओं के लिए बनाए गए है फैसिलिटेशन सेंटर

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: विधान सभा निर्वाचन-2024 के निमित्त हजारीबाग जिला अन्तर्गत निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सभी मतदाताओं के लिए निम्नवत Facilitation Centre का अधिष्ठापन किया गया हैं. प्रमण्डलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में 08 केंद्र में (सेक्टर  पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य जिला के मतदाता जो निर्वाचन कार्य हेतु इस जिला प्रतिनियुक्त है) के लिए, समाहरणालय भवन स्थित दूसरा तल्ला में 01 केन्द्र में (पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मी/सेक्टर दंडाधिकारी) के लिए, संत कोलम्बा कॉलेज फुटबॉल मैदान में 01 केन्द्र (निर्वाचन कार्य में सम्मिलित वाहन चालक / उपचालक) के लिए, समाहरणालय भवन स्थित पुलिस कार्यालय के HRMS Centre (जिला नजारत शाखा के बगल में) में 01 केंद्र में (अन्य जिला के मतदाता जो निर्वाचन कार्य हेतु इस जिला में प्रतिनियुक्त है) के लिए, समाहरणालय भवन स्थित प्रथम तल्ला में स्तनपान कक्ष में 01 केन्द्र (AVES श्रेणी के मतदाताओं) के लिए, उक्त केन्द्रों में क्रमांक 1 से 4 में प्रथम चरण के मतदान के लिए दिनांक 02.11.2024 से दिनांक 10.11.2024 तक एवं द्वितीय चरण (24-माण्डु विधानसभा) के लिए दिनांक 05.11.2024 से 18.11.2024 तक मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा जबकि क्रमांक 05 (AVES श्रेणी के मतदाताओं के लिए)  मतदान की तिथि P-6 से P-3 निर्धारित हैं.

 


 

साथ ही विधान सभा निर्वाचन-2024 के निमित्त हजारीबाग जिला अन्तर्गत वरिष्ठ मतदाताओं (AVSC 85+) एवं वैसे विकलांग मतदाताओं (AVPD) जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 से अधिक है के लिए Home Voting कराये जाने का प्रावधान हैं. उक्त के आलोक में हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखण्डों में Home Voting का कार्य निम्नरूपेण निर्धारित किया गया हैं. Home Voting हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखण्ड के लिए मतदान की तिथि 05 नवंबर 2024, 06 नवंबर 2024 एवं 09 नवंबर 2024 जिसकी समय सारणी 10 बजे पूर्वा से 5 बजे अपराह्न निर्धारित हैं. अतएव उक्त के आलोक में सभी वरिष्ठ मतदाताओं (AVSC 85+) एवं वैसे विकलांग मतदाताओं (AVPD)जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 से अधिक है तथा फार्म 12 डी० भरकर उन्होने अपना अभ्यावेदन समर्पित किया है तथा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि वह उपर्युक्त सूची के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारत निर्वाचन आयोग के नारा शत प्रतिशत मतदान तथा प्रत्येक वोट जरूरी है उसको सुनिश्चित करेंगें.
अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना: खटाखट पहुंच रहे है महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, लाभुकों के खिल उठे चेहरे
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 10:02 PM

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपए आने लगे है. आज से हर महीने सम्मान के तौर पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो गए है.

झारखंड सरकार ने इन मंत्रियों के सरकारी कोटे के आप्त सचिवों को किया नियुक्त
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 9:47 PM

झारखंड सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी कोटा के तहत विभिन्न विभागों में आप्त सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

धनबाद में धड़ल्ले से जारी है कोयले का अवैध कारोबार, कोल माफिया जमकर लूट रहे कोयला
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:22 PM

कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं.यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे है. यहां GT रोड के भट्ठों में 30 से 40 ट्रक कोयला खपाया जा रहा है.

टाइगर निकला चोर, विधायक जयराम महतो पर सरकारी काम में बाधा सहित रंगदारी का मामला हुआ दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:37 AM

डुमरी विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर बोकारो के चंद्रपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है.

सीएम हेमंत सोरेन ने की स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 6:29 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कई विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खामियों और कमियों पर बातचीत की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव, रिम्स के निदेशक समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों से बातचीत हुई. बैठक के बाद रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में रिम्स के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई है.