न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रेसिडेंट एस्टेट में बने पोलिंग बूथ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मतदान किया है. बता दें कि छठे चरण के मतदान के तहत 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र में वोट डाला.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि वे इस बूथ पर पहले पुरुष मतदाता है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है.
देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. छठे चरण में आज 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 58 सीटों पर 11 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. 58 सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है.
छठे चरण में आज बिहार की 8 सीटों पर, हरियाणा की सभी 10 पर, जम्मू और कश्मीर की 1 सीट पर, झारखंड की 4 सीटों पर, दिल्ली की सभी 7 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. कुल 11.13 करोड़ मतदताओं में से 5.29 करोड़ महिला और 5.84 करोड़ पुरुष मतदाता है. इसके साथ ही 5,120 थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं.
आज इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में हो जाएगा कैद
आज छठे चरण की मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा. जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कृष्णपाल गुर्जर, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.
झारखंड की 4 सीटों पर आज हो रहा मतदान
झारखंड में आज राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और धनबाद में मतदान हो रहा है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 40.09 लाख महिलाओं सहित लगभग 82.16 लाख मतदाता अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. बता दें कि राजधानी रांची में बीजेपी से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यासश्विनी सहाय के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं जमशेदपुर में जेएमएम विधायक समीर मोहंती और मौजूदा सांसद व बीजेपी नेता विद्युत् वरन महतो के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही है. इसके साथ ही गिरिडीह लोकसभा सीट पर जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो और आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी के बीच सीधा मुकबला देखा जा रहा है. उधर, धनबाद में बीजेपी से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह के बीच सीधी टक्कर है.