Tuesday, Apr 29 2025 | Time 07:10 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज! अगले 6 दिनों तक बारिश से वेदर रहेगा कूल-कूल
झारखंड


25 मई को झारखंड के 4 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, जानिए क्या है चुनावी समीकरण

25 मई को झारखंड के 4 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, जानिए क्या है चुनावी समीकरण

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः झारखंड के चार महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 मई को चुनाव होना है. इसमें रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा शामिल हैं. बात करें रांची लोकसभा सीट की तो यहां भाजपा ने मौजूदा सांसद संजय सेठ पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को उम्मीदवार बनाया है. राजधानी में कुल 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि, यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. रांची लोकसभा सीट के अन्तर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें इचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके विधानसभा सीटें शामिल हैं. बात करें रांची लोकसभा सीट पर मतदाताओं की तो यहां कुल 21 लाख 97 हजार 331 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष वोटर्स 10 लाख 84 हजार 738 और महिला मतदाता की संख्या 11 लाख 12 हजार 524 है. यानी पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या 27,786 ज्यादा है.


धनबाद में क्या है समीकरण 

 

कोयले की कई खदानों के होने वजह से धनबाद को देश की कोयला राजधानी के रूप में जाना जाता है. वहीं पास में ही बोकारो जिला का मशहूर स्टील प्लांट भी है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो इसे भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है. पिछले तीन बार से बीजेपी के सांसद पीएन सिंह इस सीट से लोकसभा सदस्य रहे हैं. वहीं बीजेपी ने धनबाद सीट से इस बार बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने इस बार बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में धनबाद के 4 विधानसभा क्षेत्र सिंदरी, निरसा, धनबाद और झरिया आते हैं. वहीं बोकारो के 2 विधानसभा क्षेत्र चंदनक्यारी और बोकारो भी इसी लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. वोटर्स की बात करें तो इस सीट पर 22 लाख 85 हजार 237 मतदाता वाले क्षेत्र में पुरुष वोटर्स की संख्या 11 लाख 81 हजार 197 और महिला मतदाता 10 लाख 73 हजार 170 हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के लिए 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2539 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

 

जमशेदपुर में क्या है समीकरण 

 

औद्योगिक नगरी के नाम से प्रख्यात जमशेदपुर को मिनी मुंबई भी कहा जाता है. यहां खनीजों की भरमार है. साथ ही यहां टाटा ग्रुप की कई औद्योगिक इकाई भी हैं. लोकसभा सीट के रूप में इसका गठन 1957 में हुआ. देश में दूसरे लोकसभा चुनाव के साथ जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव हुआ था. प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है. वहीं इंडी गठबंधन के तरह से झामुमो ने बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती पर भरोसा जताया है. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रहा है. 2019 में इस सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरन ने चुनाव लड़ा था पर विद्युत वरण महतो के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यह लोकसभा क्षेत्र बहरागोड़ा, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बना है. यहां से इस बार कुल 25 उम्मीदवार चुनावी दंगल में दो-दो हाथ कर रहे हैं. बात करें जमशेदपुर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या की तो यहां 18 लाख 41 हजार 646 कुल मतदाता हैं है. जिसमें से 9 लाख 24 हजार 246 पुरुष और 9 लाख 17 हजार 272 महिला मतदाता हैं.

 

गिरिडीह में क्या है समीकरण 

 

गिरिडीह लोकसभा सीट झारखंड का एक महत्वपूर्ण सीट है. इस बार यहां से एक भी राष्ट्रीय दल का प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है यानी नेशनल पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. एनडीए और I.N.D.I.A. दोनों गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार दिए हैं, लेकिन दोनों ही गठबंधन ने क्षेत्रीय दल के उम्मीवार इस सीट पर उतारे हैं. एनडीए ने मौजूदा सांसद आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इंडी गठबंधन की तरफ से झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा भाषा आंदोलन से उभरे युवा नेता जयराम महतो पर भी सबकी नजर रहेगी. कहा जा रहा है कि जयराम महतो की वजह से यहां हार जीत पर फर्क पड़ सकता है. चुनाव के लिए गिरिडीह, टुंडी, बेरमो, गोमिया, बाघमारा और डुमरी में कुल 2160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गिरीडीह लोकसभा सीट में कुल 16 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे है इसमें 3 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत अजमा रही है. सभी महिलाएं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

 


 

 

 
अधिक खबरें
कोडरमा के झुमरी तिलैया में कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी हुए शामिल
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:54 PM

कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में आज कांग्रेस संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने रांची में 3 मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाव यात्रा में कोडरमा से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आवाहन भी किया. मौके पर मौजूद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी ओर से संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव और समस्याओं से मंत्री इरफान अंसारी को अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

भारतीय दूतावास ने की भारी चूक, ईरान में हुई थी झारखंड के युवक की मौत, एक महीने बाद भेजा यूपी के युवक का शव
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

ईरान स्थित चरक बंदरगाह जलपोत शिप रासा IMO में तैनाती के दौरान एक हादसे में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव के युवक मरीन इंजीनियर अहलाद महतो की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक मरीन इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह की भी मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने के लिए दोनों के परिजनों ने एक महीने तक इंतजार किया. ऐसे में रविवार 27 अप्रैल को अहलाद नंदन महतो के पार्थिव शरीर उसके परिजन कोलकाता एयरपोर्ट लेने पहुंचे. ऐसे में अहलाद का पार्थिव शरीर विमान से मध्य रात्रि कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद सोमवार 28 अप्रैल को उसके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तरतरा लाया गया. उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे. लेकिन गांव के लाल के अंतिम दर्शन के लिए इन्तजार कर रहे लोगों का हौसला पस्त हो गया.

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक, आपातकालीन तैयारियों की हुई समीक्षा
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:45 PM

झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर एरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डे की सुरक्षा, परिचालन समन्वय और आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना और उन्हें मजबूत करना था. इस बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), बीसीएडी, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस, एयरलाइंस और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. चर्चा में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.

वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में हुई रांची सिटीजन फोरम की बैठक, उपस्थित लोगों ने बताई अपने वार्ड की समस्या
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:21 PM

रांची नगर निगम के वार्ड 6 स्थित बांधगाड़ी में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वहां के स्थानीय निवासी उपस्थित हुए और पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड 6 की सबसे बड़ी समस्या है जल जमाव, और बरसात के दिन में तो स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है. पिछले वर्ष जल जमाव के कारण बचाव राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा था.

स्मार्ट सिटी को और भी स्मार्ट बनाने की दिशा में तेज़ी से काम होगा: सुदिव्य कुमार
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:09 PM

झारखण्ड के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने राँची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर राँची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक. मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिष्ठापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की उपयोगिता को बढ़ाते हुए पूरे रांची शहर और नव निर्मित एबीडी (Area Based Development) क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. साथ ही, एबीडी क्षेत्र के रख-रखाव की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाए ताकि स्मार्ट सिटी का स्मार्टनेस बरकरार रहे. सोमवार, 28 अप्रैल को नेपाल भवन स्थित कार्यालय कक्ष में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RSCCL) की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने यह निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, प्लॉट म्यूटेशन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सहित विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष निर्देश दिए.