अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनिल कुमार मिश्रा ने वार्ड सदस्य होने के कारण आवास नहीं मिलने की खबर को संज्ञान लिया है. डालसा के निर्देश पर सचिव गोमिया प्रखंड के बड़ी चिदरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य रूपलाल टुडु के घर का जायजा लिया.
रूपलाल टुडु की समस्या
वार्ड सदस्य रूपलाल टुडु और उनकी पत्नी जयंती कुमारी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उनका खुद का घर भी रहने लायक नहीं है. इस कारण रूपलाल टुडु अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, क्योंकि वार्ड सदस्य होने के कारण उन्हें सरकारी आवास का लाभ नहीं मिला पा रहा है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल
सचिव ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पारा लीगल वॉलंटियर नरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसने रूपलाल टुडु के घर की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया. जांच में पता चला कि अनुसूचित जनजाति से संबंधित रूपलाल का परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश
रूपलाल टुडु की पत्नी जयंती कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को एक आवेदन सौंपा. इस पर सचिव ने गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर टुडु परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसके साथ ही 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. मामले की जानकारी उपायुक्त बोकारो को भी भेजी गई
है.
सरकार की योजनाओं के बावजूद उपेक्षित
भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं के बावजूद रूपलाल टुडु जैसे पात्र लाभार्थियों को अब तक योजना का लाभ नहीं मिलना चिंता का विषय है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सुनिश्चित किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी.