Sunday, Nov 10 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
झारखंड


हुसैनाबाद के वार्ड सदस्यों ने मानदेय भुगतान और आवास योजना में प्राथमिकता देने की मांग की

हुसैनाबाद के वार्ड सदस्यों ने मानदेय भुगतान और आवास योजना में प्राथमिकता देने की मांग की

विकास कुमार/न्यूज11 भारत


पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड हुसैनाबाद के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा से मानदेय भुगतान और आवास योजना में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की हैं. वार्ड सदस्यों का कहना है कि उन्हें पिछले ढाई वित्तीय वर्ष से 500 रुपये का मानदेय नहीं मिला है और इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं. सदस्यों का आरोप है कि कई वार्ड सदस्य आवासहीन हैं और मिट्टी के मकानों में रहने को मजबूर हैं. इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा अबुआ आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं. उल्लेखनीय है कि 15 दिन पूर्व अपनी उक्त मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को दिया था.

 


 

वार्ड सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा बिना उनकी भागीदारी के मनमाने ढंग से योजनाओं को लागू किया जा रहा हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. वार्ड सदस्य निर्मला देवी, पम्मी देवी, अनिता देवी, अंजली कुमारी, वी. पासवान, रंजीत कुमार,सबिता देवी और रीना देवी सहित सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और राज्य सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाए.

 
अधिक खबरें
भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा कल छतरपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 8:44 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर छतरपुर विधानसभा के पाटन में कल यानी रविवार (10 नवंबर) को भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

धनबाद में झारखंड दिव्यांग जनों ने रोका राहुल गांधी का काफिला
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 5:43 AM

नबाद के माटी गढ़ा इलाके में झारखंड दिव्यांग जनों ने राहुल गांधी का काफिला रोका. आपको बता दे कि यह वही दिव्यांग है जो पिछले एक साल से राजभवन के समक्ष धरने दे रहे थे. उन दिव्यांग से राहुल गांधी ने गाड़ी रोक कर मुलाकात की. दिव्यांगों ने राहुल गांधी से अपने मानदेय राशि बढ़ाने की बात बताई,जो सरकार ने उनको वादा कर के नहीं दिया.

Jharkhand Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा, छतरपुर, हजारीबाग और पोटका में चुनावी रैली
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 9:17 AM

जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, भाजपा ने झारखंड में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (9 नवंबर) को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत कई रैलियों को संबोधित करेंगे.

मांडर से भाजपा प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के पक्ष में, सभा को संबोधित करेंगे हिमंता बिस्वा सरमा
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 3:32 PM

मांडर से भाजपा प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के पक्ष में बेड़ों के महादानी मंदिर मैदान में आयोजित जनसभा को सबोधन करने थोड़ी देर में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पहुचेंगे.