विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड हुसैनाबाद के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा से मानदेय भुगतान और आवास योजना में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की हैं. वार्ड सदस्यों का कहना है कि उन्हें पिछले ढाई वित्तीय वर्ष से 500 रुपये का मानदेय नहीं मिला है और इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं. सदस्यों का आरोप है कि कई वार्ड सदस्य आवासहीन हैं और मिट्टी के मकानों में रहने को मजबूर हैं. इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा अबुआ आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रखा जा रहा हैं. उल्लेखनीय है कि 15 दिन पूर्व अपनी उक्त मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को दिया था.
वार्ड सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा बिना उनकी भागीदारी के मनमाने ढंग से योजनाओं को लागू किया जा रहा हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. वार्ड सदस्य निर्मला देवी, पम्मी देवी, अनिता देवी, अंजली कुमारी, वी. पासवान, रंजीत कुमार,सबिता देवी और रीना देवी सहित सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और राज्य सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाए.