Friday, Sep 20 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल

चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने किया. बैठक में संगठन विस्तार की चर्चा के साथ ही प्रखंड के लिए सबसे गंभीर विषय बन चुके चंगाई सभाओं को पूर्णता बंद करने के लिए सामाजिक एवं कानूनी तौर पर कार्रवाई करने के लिए योजना पर चर्चा की गई.
 
बैठक में सैकड़ो ग्रामवासी महिला पुरुष भी भारी संख्या में उपस्थित रहे. सबों ने संकल्प लिया चंगाई सभा को अपने गांव में नहीं चलने देंगे इसका पूर्णता बहिष्कार करेंगे. बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया चंगाई सभा में भोले भाले हिंदू समाज के लोगों को बुलाकर अंधविश्वास एवं लोभ लालच तथा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों को उसकाया जा रहा है. जिससे हिंदू समाज में आक्रोश का माहौल है. जिला संयोजक ने कहा किसी भी हाल में इस चंगाई सभा को नहीं चलने देंगे.
 
लोगों को प्रेरित करते हुए जिला संयोजक ने कहा स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, एक हिंदू अगर धर्म परिवर्तन करता है तो,एक हिंदू की संख्या घटती नहीं अपितु हिंदू का एक दुश्मन बढ़ जाता है. सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है, आज धर्मांतरण का मूल कारण स्वधर्म के जागरण का अभाव है. धर्मांतरण का उन्मूलन स्वधर्म के जागरण सहित संभव है. हम किसी भी मजहब का धर्म परिवर्तन नहीं करते लेकिन कोई हमारे धर्म के ऊपर अगर आंख उठायेगा तो फिर उसकी खैर नहीं है. उन्होंने बताया पिछले दिनों चंगाई सभा का मामला जो इसी गांव का था वह प्रशासन के संज्ञान में है. उसे पर अविलंब रोक लगाने की मांग संगठन ने किया है.
          
बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया आगामी 23 सितंबर दिन सोमवार को आडार शिव मंदिर परिसर में वैदिक हवन के साथ शुद्धिकरण कर हिंदू समाज घर वापसी कार्यक्रम भी किया जाएगा. जिसमें सैकड़ो परिवार स्वेच्छा से घर वापसी करेंगे. ग्रामीणों ने बताया इस चंगाई सभा से गांव में हमेशा तनाव का वातावरण बना रहता है. क्योंकि कोरोना का समय हो या तो फिर किसी भी  समय हो चंगाई सभा में आनेको गांव से लोग यहां उपस्थित होकर टोना टोटका, भूत बिसाही, एवं आमर्यादित कार्य करते हैं. जिससे समाज का माहौल खराब होता है एवं हमारे बच्चों एवं परिवारों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.चंगाई सभा में हजारों लोगों पर स्थित होते हैं. इसकी सूचना ना तो वह गांव को करते हैं ना ही प्रशासन को करते हैं.
 
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ,कुलदीप रविदास, प्रखंड संयोजक पंकज मेहता, सहसंयोजक बसंत यादव, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख सुरेंद्रमेहता, प्रखंड संरक्षक अयोध्या मेहता, सिकंदर मेहता, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख संजय मेहता, अखिलेश मेहता, मनोज मेहता, गौतम राणा, मनोज गुप्ता, बबलू यादव, जितेंद्र यादव, अशोक पांडे, सूरज पासवान, सुजीत राम, अजय मेहता, संजीत गिरी, अक्षय गिरी, अखिलेश मेहता, अरुंजय मेहता, अजीत यादव, सुजीत यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
 
 
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए