न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में मौसम ने अचानक करवट ली. गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदला और रांची और उसके आसपास के इलाकों में तेज ओलावृष्टि हुई. राजधानी में दोपहर के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हुआ. वहीं, नमकुम में आयोजित एयर शो स्थल पर भी जमकर ओलावृष्टि हुई.
चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी मौसम को ठंडा कर दिया है. हालांकि, कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिसके वजह से यातायात पर असर पड़ा. वहीं, किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका है. संभव है कि फसलों पर प्रभाव पड़े. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है.