न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में इस वक्त चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इसी भीषण गर्मी के बीच IMD ने रिपोर्ट जारी देश भर के मौसम हाल बताया है. तो आइए जानते हैं, मौसम विभाग यानी की IMD ने देश के राज्यों के बारे क्या कहा है. वहीं, अगर यूपी राज्य की बात करें तो इधर, गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में अचानक बदलाव आया है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से अब थोड़ी राहत जरूर मिली है. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले 3 दिनों के भीतर हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश का ALERT
IMD के रिपोर्ट की माने तो, 15 मई 2024 तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा इन सभी जगहों पर बारिश के साथ तूफान, बिजली और तेज हवाएं भी चल सकती है. जबकि IMD ने जानकारी दी हैं, 12 मई तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार है.
जानें झारखंड के मौसम का हाल
झारखंड राज्य की बात करें तो इधर, बीते कुछ दिनों से मौसम अपनी करवट बदल रहा. 10 मई को राज्य में बारिश भी हुई थी. इसे लोगों को गर्मी से निजात मिली. ऐसे में जानते हैं प्रदेश का ताजा अपडेट. IMD ने रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी हैं की राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम इन सभी जिले के कुछ हिस्सों में पर तेज हवा , मेघ गर्जन के साथ बारिश संभवना है. खराब मौसम को लेकर राज्यवासियो से आग्रह किया है की पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खभों से गुर रहे.