न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: जिले में अब रातें ठंडी और दिन गर्म होने लगी है. मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड दस्तक देने लगी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ठंड के मौसम का आगाज
उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में ठंड का मौसम पूरी तरह से सक्रिय होने की स्थितियां बनने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की धीरे-धीरे गिरावट शुरू होगी. जिसका असर नवंबर के तीसरे सप्ताह तक पूरी तरह से देखने को मिलने लगेगा.
सर्दियां धीरे-धीरे दस्तक दे रही
यह झारखंड में ठंड के दस्तक देने का सबसे बड़ा संकेत हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर ठंड पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी. हालांकि अहले सुबह और शाम की ठंड अभी से पड़ने लगी है. लेकिन अभी अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच बने होने की वजह से दिन में गर्मी बनी हुई है. लेकिन आने वाले कुछ दिन से चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. यह सिलसिला एक से दो सप्ताह के बीच धीरे-धीरे चलेगा.
रांची में आज का मौसम
वहीं, आज के मौसम के बारे में बात करें तो, आज, शनिवार (2 नवंबर) को मौसम शुष्क रहेगा. ठंडी हवाओं के बीच आसमान खिला रहेगा. दोपहर में गर्मी वहीं, शाम में गुलाबी ठंड का एहसास होगा. साथ ही शाम को ठंडी हवा चल सकती है.
कहां कितना रहेगा तापमान
राजधानी रांची में अधिकतम 28 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला अधिकतम 29 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 33 व न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 34 व न्यूनतम 20 डिग्री. कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 33 डिग्री व न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.