न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज, सोमवार की अहले सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हैं. बादलों की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है.
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल के खाड़ी के उत्तर पश्चिमी भाग और पश्चिम बंगाल के तट पर निम्न दबाव बना हुआ है. इसके वजह से राज्य में काले बादल छाये हुए है.
मौसम विभाग केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ और सिमडेगा जिलों में तेज आंधी और भारी वर्षा की संभावना बताई गई है. साथ ही हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे सकती है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है, लोगों को सलाह दी गई है कि इस समय में बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें. रांची में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है, जो मौसम की दी गई चेतावनी के अनुसार राहत प्रदान करेगी.