न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के कई भागों में प्रचंड गर्मी के साथ लू से परेशान लोगों को बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. वास्तव में , मौसम विभाग ने 1 जून को 10 राज्यों में लू चलने का अनुमान जताया है. उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के जिन राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी, उनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा शामिल है. मौसम एजेंसी ने 1 जून यानी आज आंध्र प्रदेश में भी हीटवेव की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावे आज यानी 1 जून को ओडिशा में भी रात में हीटवेव चलने के आसार है.
कहां-कहां पहुंचा है मानसून ?
मौसम को लेकर IMD ने बताया हैं, कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी, त्रिपुरा, मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की तरफ बढ़ गया है. आईएमडी की 31 मई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी के साथ बारिश होगी. वहीं, 7 जून 2024 तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद की जा सकती है. इसके अलावा IMD ने 1 जून को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.
बिहार-झारखंड में मौसम बदलेगा अपना मिजाज
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 5 जून तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. जबकि, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी 2 से 4 जून तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 जून तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.