न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में फिर का कहर बनके बरसाने वाली है. बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने फिर अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो इधर भी आने वाले दिनों के क्रम में दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. अब जानते हैं बाकी राज्यों को लेकर IMD ने क्या कहा.
इन इलाकों में बारिश का ALERT
मौसम विभाग (IMD) ने रिपोर्ट कर जानकारी दी है की 19 मार्च से लेकर 23 मार्च तक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ इन सभी जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.
ओलावृष्टि की चेतावनी
जानकारी दें, की IMD ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में ओलावृष्टि के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 18 और 19 मार्च को विदर्भ में विभिन्न जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 19-21 मार्च के दौरान बिहार में हवाओं के साथ छिटपुट ओलावृष्टि की भी उम्मीद है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 18 मार्च व 20 मार्च की रात को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है. बीते 24 घंटों की मौसमी गतिविधियों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के क्रम में गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ी हैं साथ ही कुछ जगहों पर भारी ओलावृष्टि हुई है. जबकि सिक्किम झारखंड, ओडिशा व दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.