न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की सबसे बड़ी नदी के कौन सी है? अगर यह सवाल आपसे पुछा जाये तो आप इसका जवाब आसानी से दे देंग कि भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी है. लेकिन आपसे पूछ लिया जाए कि भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है? तब आप शायद नहीं बता पाएंगे. क्योंकि इसके बारे में चर्चा ही नहीं होती है. आइए हम आपको बताते है कि भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है.
भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान के अलवर में बहती है. इस नदी का नाम अरवरी है.अरावली पर्वतमाला से होकर निकालने के कारण इसका नाम अरवरी पड़ गया. इसकी लंबाई केवल 45 किलोमीटर है. इस नदी का कुल बेसिन क्षेत्र 492 वर्ग किलोमीटर है. कुल 70 गांव अरवरी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बसे हुए है.आपको बता दे कि यह नहीं का कुछ सालों के लिए तो अस्तित्व ही ख़तम हो गया था. यह नहीं 60 साल तक सुखी हुई थी. इसे पुनर्जीवित करने के लिए 70 गांव के लोगों ने खूब प्रयास किया और उनकी मेहनत सफल हुई. अब इसमें फिर से जलाधार प्रभावित हो रही है. अब इस नदी ने पुरे साल पानी रहता है.
इस नदी को एक समय प्रतापगढ़ नाले के नाम से भी जाना जाता था. इसके दो स्रोत बताये जाते है. इनमे पहला भैरूदेव सार्वजनिक वन्यजीव अभ्यारण से निकलता है.वहीं आमका और जोधुला के पास इसका दूसरा स्रोत है.