न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ब्रिटेन के एक शख्स की अंतिम यात्रा ने सबको हैरान कर दिया, जब पार्थिव शरीर को एक अनोखे तरीके से दफनाया गया. क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति अपनी मौत के बाद चॉकलेट के डिब्बे जैसा ताबूत चाहता हो? यह हैरान करने वाली घटना ब्रिटेन के पॉल ब्रूम की है, जिनकी अंतिम इच्छा उनके परिवार ने पूरी की और उन का ताबूत चॉकलेट के डिब्बे के आकार में डिजाइन किया गया.
पॉल ब्रूम की अनोखी इच्छा
पॉल ब्रूम, जो एक देखभाल सहायक के रूप में काम करते थे, हमेशा अपनी इस अजीबोगरीब इच्छा को मजाक में कहते थे कि उन्हें चॉकलेट के डिब्बे के आकार वाले ताबूत में दफनाया जाए. पॉल को कैंडी, चॉकलेट और टॉफियां बहुत पसंद थी और वे हमेशा अपने दोस्तों और परिवार वालों को खुश रखते थे. हालांकि, उनकी यह इच्छा शुरू में उनके परिवार के लिए एक मजाक जैसी लगती थी लेकिन जब उनकी मृत्यु हुई तो परिवार ने उनकी वसीयत में लिखी इस आखिरी इच्छा को पूरा करने का फैसला लिया. पॉल की मृत्यु के बाद उनके परिवार ने उनके अंतिम संस्कार में एक ताबूत तैयार कराया, जो चॉकलेट के जैसा दिखाई दे रहा था. ताबूत के एक तरफ "मैं पागल हूं!" लिखा था, जो पॉल के मजाकिया स्वभाव को दर्शाता था.
दोस्तों ने तालियां बजाकर दी श्रद्धांजलि
पॉल के अंतिम संस्कार के दौरान, उनके दोस्तों और परिवार ने उनकी याद में टी-शर्ट पहने और तालियां बजाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.