न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर प्रदेश की एक महिला ने ऐसा कांड कर दिया है कि तीन राज्यों की पुलिस भी हैरान रह गई है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और उसके शव को अपनी सहेली के घर पर दफना दिया. जब बिहार के रहने वाले मृतक के परिजनों को कई दिनों तक उसका कुछ भी अता-पता नहीं लगा तब घरवालों ने थाना में जाकर मामला दर्ज करवाया. जांच में पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली हत्याकांड का खुलासा किया.
प्रेमी से हो गई थी बोर
यह मामले फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा गांव का है. पुष्पा अपने पति विनोद के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. कंपनी में काम करने के दौरान पुष्पा का बिहार के मुनियारी डेम निवासी शिवनाथ से अफेयर शुरू हो गया. पर महिला जल्द ही अपने प्रेमी से बोर हो गई. अब वह प्रेमी शिवनाथ से पीछा छुड़ाना चाहती थी. पर शिवनाथ उससे रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता था. पुष्पा ने पूरी बात अपने पति विनोद को बता दी. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने इस खूनी खेल का प्लान बनाया.
कैसे दिया हत्या को अंजाम
एक महीने पहले पुष्पा कंपनी से छुट्टी लेकर अपने घर सुवंसा पहुंची. उसने अपने प्रेमी को भी यहीं बुलाया. महिला के बुलाने पर प्रेमी एकनाथ उससे मिलने के लिए दौड़ा चला आया. पर वह ये नहीं जनता था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है. पुष्पा ने अपने प्रेमी को अपनी दोस्त पूनम के घर बुलाया. इस दौरान पुष्पा और उसका पति विनोद, सहेली पूनम और उसका पति चिंतामणि पहले से मौजूद था. जैसे ही एकनाथ पूनम के घर पहुंचा, चारों ने मिलकर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने शव को बांका (धारदार हथियार) से तीन टुकड़ों में काट दिया और पूनम के घर में ही एकनाथ के शव को दफना दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी (विनोद और पुष्पा वापस हरियाणा लौट गए.
दो आरोपी फरार
इधर बिहार पुलिस परिजनों की शिकायत पर एकनाथ की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह नियमित रूप से पुष्पा के संपर्क में था. इसके बाद पुलिस ने पुष्पा को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में पुष्पा टूट गई और उसने पुलिस को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ स्थित पुष्पा की सहेली पूनम के घर से दफनाया शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवाया. इसके बाद पुलिस ने विनोद और पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूनम और उसका पति चिंतामणि फरार हैं.