न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया हैं.लोनी थाना क्षेत्र की कंचन पार्क कॉलोनी में एक मां ने अपनी ही 11 साल की बेटी की बेरहमी से जान ले ली. वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्ची अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी. 40 वर्षीय उज्मा नाम की इस महिला ने अपनी बेटी आलिया को रोकने की कोशिश की लेकिन जब बेटी ने बात नहीं मानी तो उज्मा ने अपना आपा खो दिया. पुलिस के अनुसार, गुस्से में उज्मा ने पहले आलिया की पिटाई की और फिर गला पकड़कर उसे जोर से फर्श पर पटक दिया. इस दर्दनाक हमले में मासूम आलिया की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के समय घर पर सिर्फ मां-बेटी ही मौजूद थी. उज्मा का पति और बेटा दोनों गुजरात गए हुए हैं. पड़ोसियों ने जब घर से चीख-पुकार सुनी तो उन लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आलिया के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. मानसिक जांच में यह सामने आया है कि उज्मा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और इसका इलाज भी चल रहा था. आलिया के दादा ने इस बात की पुष्टि की हैं. हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है लेकिन उज्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिए है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं.