न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में कई लोग नौकरी की तलाश में है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बहुत से लोग नौकरी की तलाश में रहते है. ऐसे में लिंक्डइन ऐप नौकरी खोजने वालों के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है. इस ऐप में कई सारे प्रोफेशनल्स अपनी कंपनी में हो रहे हायरिंग के बारे में अपडेट करते रहते है. नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के बीच यह ऐप काफी फेमस है. इस ऐप में नौकरी के लिए अक्सर हजारों विज्ञापन देखने को मिल जाते है. इसके साथ ही कई लोग इस प्लेटफार्म पर एक दूसरे से अपनी जान-पहचान बनाते है. इस ऐप में नौकरी के तलाश करने वाले लोग एक-दूसरे को मैसेज भी करते है. ऐसे में लिंक्डइन पर हुए एक पोस्ट ने सबके होश उड़ा दिए है. इस पोस्ट को एक साकेत नाम के राइटर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसके बाद पोस्ट को लेकर कई लोगों के बीच बहस होना शुरू हो गई है. आइए आपको इस पोस्ट के बारे में जानकारी देते है.
क्या है पोस्ट में?
साकेत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लिंक्डइन पर उसे एक फ्रेशर ने मैसेज किया था. इस मेसेज में उस फ्रेशेर ने साकेत को 'Hi Saket' कहा था. साकेत ने कहा कि वह फ्रेशेर उन्ही के कॉलेज से साल 2025 में पास होने वाला है. लेकिन उसने साकेत को बिना सर कहे संबोधित किया. इसके जवाब में साकेत ने अपने पोस्ट में लिखा, "तुम बेटे 2025 में पास आउट होने वाले हो और तुमने साल 1994 में पास आउट हुए मुझसे नाम लेकर बात कर रहे हो? उसने आगे कहा कि वह आज भी अपने से एक साल सीनियर जो साल 1993 में पास आउट हुए थे उन्हें सर कहा कर ही संबोधित करता है. यह अमेरिकी संस्कृति है.
पोस्ट पर शुरू हुई तगड़ी बहस
साकेत की इस पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस शुरू हो चुकी है. एक यूजर ने साकेत की निंदा करते हुए लिखा कि लिंक्डइन एक ब्रिटिश कॉर्पोरेट कल्चर प्लेटफार्म है, अगर उसने आपको सर नहीं बुलाया और नाम संबोधित किया तो कोई गलत नहीं किया. यहां ऐसा ही होता है. कई लोग सक्तेक से पक्ष में बात कर रहे है तो कई लोग उनके इस पोस्ट का विरोध कर रहे है. ऐसे में इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस शुरू हो चुकी है.