देश-विदेशPosted at: नवम्बर 04, 2024 ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर यात्री ने लगाया अनोखा जुगाड़, बिर्थ के बीच बुन ली चारपाई

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारों का सिजन चल रहा है. देश के हर कोने में लोग दिवाली और छठ पूजा के उत्साह में झूम रहे है. इस दौरान ट्रेन का टिकट पाना काफी मुश्किल हो जाता है. खासकर छठ पूजा के समय तो बिहार, उत्तरप्रदेश की ट्रेनों में खचाखच भीड़ उमड़ी पड़ी होतो है. इन दिनों सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है, जहां ट्रेन में यात्रियों के भीड़ उमड़ी पड़ी दिखाई दे रही है. ऐसे में कुछ यात्री इस भीड़ में टॉयलेट के सामने खड़े हुए और कुछ तो खिड़की से लटक कर भी सफर करते हुए नजर आ रहे है. इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक यात्री को सीट नहीं मिली तो उसने ट्रेन में ही अपने लिए चारपाई बुन ली. इस वीडियो की तारीख और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तीजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग कह रहे है कि यह जुगाड़ का बड़ा अनोखा तरीका है. इस वीडियो में ट्रेन के काफी भीड़ दिखाई दे रही है. यात्री को सीट नहीं मिली तो उसने अपने लिए बिर्थ के बीच में चारपाई बुनने का फैसला कर लिया. इस वीडियो में वह व्यक्ति बिर्थ के लोहे के सहारे रस्सी से एक लचीला बिस्तर तैयार करता है. इस वायरल वीडियो के कमेंट में लोग भारतीय जुगाड़ लिखकर तारीफ़ कर रहे है. लोगों का कहना है कि भारतीय किसी भी परिस्थिति में कोई भी जुगाड़ लगा सकते है.