न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एटीएम तोड़ कर चोरी की घटना सुनने को मिल हीं जाती हैं पर यूपी से इस बार एक ऐसी चोरी की घटना सुनने को मिली है. जिसे सुनकर आप अपना सर पकड़ लेंगें. दरअसल यह घटना जनकपुरी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल की है. जहां परिसर में लगे पीएनबी के एटीएम में शुक्रवार की देर रात चोरों ने चोरी के इरादे से एटीएम को तोड़ने की कोशिश की.
सीसीटीवी कैमरे को भी बनाया निशाना
चोरी के इरादे से चोरों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश तो की. लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली. एटीएम तोड़ने में विफल होने पर उन्होनें वहां लगी कीमती बैटरी ही चोरी कर ली. इस बाबत पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह अस्पताल परिसर के लोगों ने पाया कि एटीएम में तोड़फोड़ की गई है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस द्वारा एटीएम की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. बदमाशों द्वारा एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी उखाड़ने की असफल कोशिश की गई.