न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: "डिग्री नहीं मिली, मगर मास्टरनी का दिल मिल गया!" ट्यूशन तो हर कोई पढ़ने जाता है- कोई डिग्री के लिए, कोई अच्छे नंबर के लिए लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पढ़ाई के बहाने किसी को मास्टर जी की बेटी ही पसंद आ जाए? बिहार के जमुई से सामने आई ये कहानी बिल्कुल फिल्मी और अनोखी है, जहां एक चाय बेचने वाले लड़के ने 9 साल तक ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते न सिर्फ मास्टरनी का जीत लिया बल्कि उसे अपनी दुल्हन भी बना लिया. लेकिन अब यही प्यार उनकी जान पर भारी पड़ने लगी हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजीव कुमार राम अलीगंज प्रखंड के बाजार में चाय की दुकान चलाता है और मास्टर जी की बेटी गुड़िया सिंह (21 वर्ष) अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए पार्ट-2 की छात्रा हैं. 2017 में दोनों के बीच प्यार तब हुआ जब राजीव उनके यहां ट्यूशन पढ़ने जाया करता था. हालांकि जैसे ही गुड़िया के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. इतना ही नहीं गुड़िया ने यह आरोप लगाया है कि उसके घरवालों ने उसे भूखा-प्यासा रखा और उसके साथ मारपीट भी की. जिसके बाद दोनों ने 17 मार्च, 2025 को देवघर मंदिर में शादी कर ली. लेकिन इसके बाद घरवालों से मिल रही लगातार धमकियों के कारण दोनों को 22 दिनों से अंडरग्राउंड होना पड़ा.
भाई ने की मारपीट
गुड़िया के मुताबिक, उसके भाई ने उसे कई दिनों तक घर में बंद रखकर उसके साथ मारपीट की. इससे तंग आकार दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
पुलिस से की सुरक्षा की अपील
राजीव ने आरोप लगाया की लछुआड़ थाना में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए और उनके पिता से थाने के स्टाफ ने 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे. ऐसे में उनके पिता को रिश्वत देने के बाद छोड़ दिया गया था. दोनों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP मदन कुमार आनंद ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की उचित जांच की जाएगी और प्रेमी-युगल को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.