न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश जिले में एक चोर की चोरी उसकी आखिरी चोरी साबित हुई. चोरी करने के दौरान एहुए एक दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई. दरअसल, एक चोर ने रात के अंधेरे में लोडिंग ऑटो चुराया लेकिन तेज गति से भागते वक्त वह अनियंत्रित हो गया और सीधे-सीधे एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में ऑटो दो टुकड़ों में टूट गया और चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह घटना बैतूल जिले के सारणी थाना क्षत्र के पाथाखेड़ा में बुधवार की रात घटित हुई. संतोष कुमार नामक व्यक्ति का लोडिंग ऑटो घर के बाहर खड़ा था, जब चोर ने इसे चुराने की योजना बनाई. ऑटो चोरी होने के बाद, रात 3 बजे के आसपास ऑटो मालिक को पता चला कि उसका वाहन चोरी हो गया और उसके साथ कोई बड़ा हादसा हुआ हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पता चला कि चोर पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था लेकिन अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और पहले एक पेड़ से टकराया, फिर दूसरे पेड़ से भिड़कर ऑटो के दो टुकड़े हो गए. हादसे में चोर की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस को घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे मृतक की शिनाख्त में कठिनाई आई. हालांकि घटनास्थल पर एक मोबाइल फोन मिला, जिसे मृतक का माना गया. इस मोबाइल से चोर की पहचान भोपाल निवासी रेहान उर्फ बिट्टू के रूप में हुई. मृतक का शव घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया हैं. पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में ही किया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं.