न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम खूब चर्चा में है. आए दिन इस गैंग के बारे में कई सारे बाते होती है. ऐसे में जयपुर पुलिस ने इस गैंग के 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया है. मैडम माया को लॉरेंस बिश्नोई ने एक बेहद खास टास्क दिया हुआ था. जेल में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ वह संपर्क रखती थी. इसके साथ गैंग का संदेश पहुंचाने का जिम्मा भी मैडम माया के पास था. गैंग में मैडम माया की खूब चलती थी. मैडम माया का आदेश हर कोई मानता था.
'मैडम माया' का खौफनाक कनेक्शन
असल में, 'मैडम माया' नाम की महिला का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है, लेकिन गैंग में उसे 'मैडम माया' के नाम से जाना जाता था. वो लॉरेंस बिश्नोई के लिए कई अहम काम करती थी. जेल में बंद बिश्नोई गैंग के गुर्गों से संपर्क बनाए रखना, गैंग का संदेश स्थानीय और विदेशी बदमाशों तक पहुंचाना, और जमानत करवाने या ट्रांसफर करने के फैसले लेना, ये सब 'मैडम माया' के जिम्मे था. यही नहीं, इस महिला के पास जेल में बंद बदमाशों की पूरी डिटेल होती थी, और वो इनकी गतिविधियों को अपने हिसाब से कंट्रोल करती थी.
गैंग की बड़ी साजिश का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के सदस्य व्यापारी पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए. 'मैडम माया' का गैंग के अन्य सदस्य से लेकर विदेश में बैठे बदमाशों तक से सीधा कनेक्शन था, जो गैंग के ऑपरेशन को हर हालत में सुचारू रूप से चलाने का काम कर रहे थे.
संजय सर्किल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिला बदमाश 'मैडम माया' गैंग के लिए पिछले दो साल से काम कर रही थी. उसके खिलाफ जयपुर के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस को इस गैंग के अंदर चल रही कई साजिशों और अपराधों का पर्दाफाश करने का मौका दिया है.