Thursday, Dec 5 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
देश-विदेश


आखिर कौन है Lawrence Bishnoi गैंग की 'मैडम माया', बड़े-बड़े जुर्म करवाने में थी माहिर

आखिर कौन है Lawrence Bishnoi गैंग की 'मैडम माया', बड़े-बड़े जुर्म करवाने में थी माहिर
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम खूब चर्चा में है. आए दिन इस गैंग के बारे में कई सारे बाते होती है. ऐसे में जयपुर पुलिस ने इस गैंग के 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया है. मैडम माया को लॉरेंस बिश्नोई ने एक बेहद खास टास्क दिया हुआ था. जेल में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के साथ वह संपर्क रखती थी. इसके साथ गैंग का संदेश पहुंचाने का जिम्मा भी मैडम माया के पास था. गैंग में मैडम माया की खूब चलती थी. मैडम माया का आदेश हर कोई मानता था. 

 

'मैडम माया' का खौफनाक कनेक्शन

असल में, 'मैडम माया' नाम की महिला का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है, लेकिन गैंग में उसे 'मैडम माया' के नाम से जाना जाता था. वो लॉरेंस बिश्नोई के लिए कई अहम काम करती थी. जेल में बंद बिश्नोई गैंग के गुर्गों से संपर्क बनाए रखना, गैंग का संदेश स्थानीय और विदेशी बदमाशों तक पहुंचाना, और जमानत करवाने या ट्रांसफर करने के फैसले लेना, ये सब 'मैडम माया' के जिम्मे था. यही नहीं, इस महिला के पास जेल में बंद बदमाशों की पूरी डिटेल होती थी, और वो इनकी गतिविधियों को अपने हिसाब से कंट्रोल करती थी.

 

गैंग की बड़ी साजिश का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के सदस्य व्यापारी पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार भी बरामद किए. 'मैडम माया' का गैंग के अन्य सदस्य से लेकर विदेश में बैठे बदमाशों तक से सीधा कनेक्शन था, जो गैंग के ऑपरेशन को हर हालत में सुचारू रूप से चलाने का काम कर रहे थे.

 

संजय सर्किल पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिला बदमाश 'मैडम माया' गैंग के लिए पिछले दो साल से काम कर रही थी. उसके खिलाफ जयपुर के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस को इस गैंग के अंदर चल रही कई साजिशों और अपराधों का पर्दाफाश करने का मौका दिया है. 

 

अधिक खबरें
डायबिटीज के मरीजों के लिए रोजाना ये चीजें खाएं, शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 10:26 PM

डायबिटीज एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जो तेजी से फैल रही है. चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज मरीज हैं. चूंकि इसका इलाज नहीं है, इसे सिर्फ सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल से कंट्रोल किया जा सकता है. खराब लाइफस्टाइल इस बीमारी का प्रमुख कारण है, लेकिन सही आदतों को अपनाकर इसे रोका जा सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना फायदेमंद हो सकता है.

2025 में शनि देव की कृपा से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, जानें किन- किन राशियों की जिंदगी में आएगी खुशियों की बौछार
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 10:13 PM

नए साल का स्वागत सभी बड़े उत्साह के साथ करते हैं, और 2025 का साल कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से भाग्यशाली साबित होने वाला है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शनि देव के गोचर के कारण कुछ राशियों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन आ सकते हैं, और वे दिक्कतों से पूरी तरह मुक्ति पा सकते हैं.

इस Couple ने खरीदा ये अनोखा घर, सीढ़ियों से उतरते ही मिली दूसरी दुनिया,क्या है इसके पीछे का रहस्य
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 9:16 PM

आपने कभी सोचा है कि जब आप किसी पुराने घर में शिफ्ट होते हैं, तो वहां आपको क्या मिल सकता है? शायद कुछ पुरानी चीज़ें, पुराने ज़माने के फर्नीचर, या फिर वो सर्द हवा जो पुराने घरों की पहचान होती है. लेकिन एक कपल के लिए 19वीं सदी में बना एक पुराना फार्महाउस उनकी जिंदगी की सबसे रहस्यमय खोज बन गया.

भारत-चीन विवाद पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान, कहा- सीमा में शांति बनाए रखना हमारे संबंधों के विकास की बुनियादी शर्त
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 6:25 PM

भारत-चीन विवाद पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में भारत और चीन के रिश्तों को लेकर बयान दिया. उन्होंने दौरान भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की मौजूदा स्थिति की भी जानकारी दी. जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ एलएसी पर कुछ हिस्से को लेकर असहमति है, जिसे दूर करने के लिए भारत और चीन समय-समय पर बातचीत करते हैं.

महिला सशक्तिकरण हमारा सबसे प्राथमिकता का लक्ष्य: शिवराज सिंह चौहान
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 4:09 PM

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारा सबसे प्राथमिकता का लक्ष्य है. आजीविका मिशन के माध्यम से यह कार्य अद्भुत ढंग से किया जा रहा है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक 1 करोड़ 15 लाख से अधिक दीदियां लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं.