Sunday, Jan 5 2025 | Time 07:33 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 7 जनवरी के बाद मौसम में आएगा बड़ा बदलाव
झारखंड


Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित

Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब  मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है. 

 

क्या है झारखंड में मुस्लिम वोट का गणित 

आदिवासी बाहुल्य राज्य झारखंड में लगभग 15 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें 15 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं. वहीं सात ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 20 से 40 फीसदी के बीच बताई जाती है. जामताड़ा जिले में 40 फीसदी आबादी मुस्लिम है. गोड्डा और मधुपुर में 26 प्रतिशत, टुंडी और गांडेय में 23 फीसदी के करीब मुस्लिम आबादी के अनुमान लगाए जाते हैं. वहीं, करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी भी हैं जहां मुस्लिम आबादी 15 से 20 फीसदी के बीच है. इन सीटों की लिस्ट में हटिया, धनबाद, महगामा जैसी सीटें शामिल हैं. 

 

कितना रहा है मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व

जैसा कि हमने आपको बताया कि झारखंड की करीब 15 सीटों पर जीत-हार तय करने में मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. पर जनप्रतिनिधत्व के मामले में मुस्लिम हाशिए पर ही हैं. बिहार से अलग होकर अस्तित्व में आए झारखंड राज्य में पहली विधानसभा चुनाव वर्ष 2005 में पहली बार हुआ था. इस चुनाव में दो सीटों पर मुस्लिम विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

 

वहीं वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम विधायकों की संख्या बढ़कर पांच पहुंच गई थी. पर फिर वर्ष 2014 में 2005 वाली स्थिति बन गई. 2014 में भी दो ही मुस्लिम विधायक चुन कर आए. हालांकि, 2019 में इसमें सुधार हुआ और 4 मुस्लिम विधायक विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

 


 

 
अधिक खबरें
घने कोहरे के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई विमान के रूट हुए डाइवर्ट, एक विमान के परिचालन को किया गया रद्द
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:16 PM

झारखंड में बढती ठंड और घने कोहरे के कारण रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुल 23 विमानों के रूट को डाइवर्ट किया गया है. वहीं एक विमान के परिचालन को रद्द किया गया है.

असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.