न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में होली का पर्व आते ही भांग का नाम और उसकी ठंडाई का जिक्र अक्सर सुनने को मिलता हैं. वाराणसी, मथुरा, लखनऊ और कानपुर से लेकर हर जगह इस पारंपरिक नशे का आनंद उठाते हैं? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भांग पीने के बाद लोग हंसते और नाचते क्यों हैं? आइए जानते है इसके पीछे का कारण.
खुशी का हॉर्मोन और नशे का जादू
भारत में धार्मिक मान्यता के मुताबिक, भांग का पौधा समुद्र मंथन के बाद उत्पन्न हुआ था और इसे औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्त्व दिया गया हैं. लेकिन भांग का असली असर शरीर में पहुंचते ही दिखता हैं. इसका मुख्य कारण है डोपामाइन- वह हैप्पी हॉर्मोन जो हमारी खुशी का कारण बनता हैं. जैसे-जैसे भांग का असर बढ़ता है, डोपामाइन का स्तर बढ़ता जाता है और इंसानों को खुशी महसूस होने लगती हैं. यही कारण है कि लोग भांग पीने के बाद घंटों हंसते और नाचते रहते हैं.
कब दिखता है असर? जानिए कितना समय लगता है
भांग का असर हर व्यक्ति पर अलग-अलग समय में दिख सकता हैं. अगर भांग को सिगरेट या बीड़ी के रूप में लिया जाए तो इसका असर कुछ सेकंड्स में शुरू हो सकता है क्योंकि धुआं फेफड़ों के जरिए सीधे दिमाग तक पहुंचता हैं. वहीं अगर भांग को ठंडाई या किसी अन्य रूप में लिया जाए तो असर दिखने में 30 मिनट से लेकर 1 घंटा भी लग सकता हैं.
भांग के साइड इफेक्ट्स
भांग का सेवन सेहत पर गंभीर असर डाल सकता हैं, खासकर अगर इसकी मात्रा ज्यादा हो. लंबे समय तक इसका उपयोग दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता हैं. इसके अलावा सिगरेट के जरिए भांग पीने से फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती हैं. साथ ही दिल के मरीजों को भांग का सेवन खतरनाक साबित हो सकता हैं.
क्या भांग जानलेवा हो सकती हैं?
जानकारी के अनुसार, भांग का ज्यादा सेवन करने से दिल का दौरा, फेफड़ों की समस्या और मानसिक विकार हो सकते हैं. हालांकि आम तौर पर भांग से मौत का खतरा कम होता है लेकिन हार्ट अटैक के मामलों में यह जानलेवा हो सकता हैं. इसलिए इसके सेवन में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.
क्या कहते है विशेषज्ञ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनियाभर में करीब 2.5% आबादी भांग का इस्तेमाल करती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भांग का सेवन अगर चिकित्सकीय सलाह के बिना किया जाए तो यह दिमाग और शरीर दोनों पर गंभीर असर डाल सकता हैं. खासकर वे लोग जो पहले से दिल, फेफड़े या ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रहे है उन्हें भांग से बचना चाहिए.