न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने से पहले उसकी कुछ बूंदें जमीन पर छिड़कने की परंपरा भारत सहित कई देशों में देखने को मिलती हैं. इसे "लाइबेशन" कहते है, जो प्राचीन समय से चली आ रही एक रस्म है लेकिन आखिर ऐसा क्यों किया जाता है? चलिए, जानते है इसके पीछे छिपे कारण और मान्यताएं.
भारत में क्या है मान्यता?
भारत में यह परंपरा शराब पीने से पहले धरती और ईश्वर को सम्मान देने के तौर पर की जाती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से ईश्वर प्रसन्न होते है और बुरी चीजों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
दूसरे देशों में परंपरा
- मिस्र, ग्रीस और रोम: यहां शराब की बूंदें जमीन पर छिड़कने का मतलब उन प्रियजनों को श्रद्धांजलि देना है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
- क्यूबा और ब्राज़ील: इन देशों में यह परंपरा एक अच्छे भविष्य और सौभाग्य की कामना के लिए की जाती हैं.
- फिलीपींस: यहां माना जाता है कि शराब की बूंदों को जमीन पर छिड़कने से बुरी आत्माओं का शांत किया जा सकता हैं.
सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक
यह परंपरा केवल शराब पीने तक सीमित नहीं हैं. यह दिखाता है कि कैसे अलग-अलग संस्कृतियां प्रकृति, पूर्वजों और आत्माओं के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करती हैं.