न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिस केस को पुलिस शुरू में हिट एंड रन केस समझ रही थी, वह असल में एक दिल दहला देने वाली कहानी निकली, जिसमें पत्नी ने अपने ही प्रेमी संग मिलकर कुचलने की साजिश रच डाली. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह सनसनीखेज राज उजागर हुआ. उस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद अब आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी सलाखों के पीछे हैं.
21 मार्च की रात हुआ खौफनाक प्लान
यह पूरी वारदात ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र की हैं. 21 मार्च को अनिल पाल को सरेराह कार से कुचलने की कोशिश की गई. 50 मीटर तक घसीटने के बाद आरोपी फरार हो गए. शुरुआत में पुलिस ने मामला रोड एक्सीडेंट मानकर फाइल दबा दी थी लेकिन जब अनिल को होश आया तो उसने जो कहानी बताई उसने सबको चौंका दिया.
बेवफाई, साजिश और जानलेवा हमला
अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी रजनी पाल का अफेयर शादी से पहले से ही मंगल सिंह कुशवाह नामक युवक से था. शादी के बाद तीन बच्चों के बावजूद रजनी का प्रेमी से मिलना-जुलना जारी रहा. शक गहराया तो अनिल ने नजर रखनी शुरू की. जिसके बाद 20 मार्च को रजनी पेट दर्द का बहाना बनाकर घर से निकली और देर रात तक नहीं लौटी. जब अनिल ने बस स्टैंड के पास उसे प्रेमी के साथ कार से उतरते देखा और टोकने गया तो दोनों ने मिलकर उसपर कार चढ़ा दी. सरेराह पति को कुचलने का ये मंजर CCTV में कैद हो गया.
अस्पताल से छुट्टी के बाद अनिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और CCTV फुटेज भी सौंपा. वीडियो जांच के बाद यह साफ हो गया कि यह रोड aएक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या की प्लानिंग थी. एक महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने रजनी और मंगल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.