न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दरअसल, प्रेमी ने पति को मेरठ हत्याकांड जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी और पिस्तौल के बट से हमला भी कर दिया. यह घटना गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव की है, जहां सोमवार सुबह ऊस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ जब कैब ड्राइवर मौसम ने अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक नवीन के साथ छत पर पकड़ लिया. मौसम का यह आरोप है कि प्रेमी ने तुरंत पिस्तौल निकाली, सिर पर तानी और फिर उसी के बट से हमला कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, नवीन ने पीड़ित पति को मेरठ हत्याकांड की याद दिलाते हुए जान से मारने की धमकी दी. याद दिला दें कि पिछले महीने मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को सीमेंट से भरे ड्रम में भर दिया था. मौसम ने बताया कि उसने दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली युवती से लव मैरिज की थी. परिवार की नाराजगी के चलते दोनों गुरुग्राम में किराए पर रह रहे थे. लेकिन उसे अंदेशा नहीं था कि उसकी पत्नी का उसके ही गांव के युवक से अफेयर चल रहा हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.