न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: परिवार और समाज पर सोशल मीडिया का नकारात्मक असर भी पड़ रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के पूर्णिया में देखने को मिला, जहां कटिहार के रहने वाले एक दम्पत्ति के लिए सोशल मीडिया अभिशाप बन गया. पत्नी दिन भर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखती थी और अलग-अलग पोज देकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती थी. जब मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो पत्नी ने जो कहा उसे सुनकर सभी के कान खड़े हो गए. पत्नी का कहना था कि वो पति को छोड़ सकती है लेकिन सोशल मीडिया नहीं.
पूरा मामला पूर्णिया के कटिहार का है. एक युवक ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की थी कि उसकी शादी के 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं, पर उसकी कोई संतान नहीं है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है और अब वापस लौटने को तैयार नहीं है. जब परिवार परामर्श केंद्र में युवक की पत्नी को बुलाया गया तो उसने संतान नहीं होने के लिए पति को जिम्मेदार ठहराया. केंद्र के समक्ष महिला ने जांच रिपोर्ट भी पेश की.
वहीं पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दिन भर रील्स देखती रहती है. उसे अपनी पत्नी का अलग अलग पोज़ देखर फोटो पोस्ट करना भी पसंद नहीं है. साथ ही उसने अपनी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया है. पति का कहना है कि सोशल मीडिया से मना करने पर पत्नी उलझने लगती है. उसकी पत्नी के पोज वाली तस्वीर देखकर उसके दोस्त उसका मज़ाक उड़ाते हैं. इसपर पत्नी ने कहा कि वह अपने पति को छोड़ सकती है पर सोशल मीडिया नहीं. पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के समझाने के बाद भी जब मामला नहीं सुलझा तो केंद्र ने दोनों को न्यायालय जाने के लिए कहा.