झारखंड » लातेहारPosted at: दिसम्बर 24, 2024 जंगली हाथियों ने कब्रिस्तान की चहारदीवारी को किया ध्वस्त
न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात मचा हुवा है. बीती रात नवादा ग्राम में काब्रिस्तान का चहारदीवारी को तोड़कर ध्वस्त कर दिया है. शाम होते ही बालूमाथ-हेरहंज- पांकी मुख्य पथ पर गजराज तैनात हो जा रहे हैं. सड़क में चलने वाले राहगीरों के लिए भय का माहौल बना हुवा है. ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारी, पदाधिकारी व जिले के उपायुक्त से हाथियों को भगाने के साथ साथ धवस्त चहारदीवारी का मरम्मत कराने की मांग की है.