न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: काफी तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे एक एस्टेरॉयड को लेकर नासा ने जरूरी अपडेट जारी किया. बता दें कि 2024 RN16 नामक एक क्षुद्रग्रह (Asteroid) रविवार (14 सितंबर) को पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड 110 फीट चौड़ा और 104,761 किमी/घंटा की गति से यात्रा करने वाला अंतरिक्षीय चट्टान है. ये एस्टेरॉयड (Asteroid) पृथ्वी के निकटवर्ती पिंडों के समूह से संबंधित है. इस एस्टेरॉयड का नाम इस समूह के पहले खोजे गए क्षुद्रग्रह, 1862 अपोलो के नाम पर रखा गया है.
क्या है पृथ्वी से टकराने की संभावना
अगर 2024 RN16 के आकार का कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है, तो इसका प्रभाव काफी विनाशकारी साबित हो सकता है. अनुमान जताई जा रही है कि यदि एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो यह जमीन से 29 किलोमीटर ऊपर विस्फोट कर जाएगा. इस विस्फोट से 16 मेगाटन TNT के बराबर ऊर्जा निकलेगी और एक महत्वपूर्ण शॉकवेव पैदा करेगा. हालांकि, सीधे जमीन पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा. राहत की बात ये है कि 2024 RN16 पृथ्वी को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए पास से सुरक्षित रूप से गुजर जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भी क्षुद्रग्रह पर कड़ी निगरानी रख रहा है.