Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रामगढ़


बेहतर पर्यावरण और हरा भरा हजारीबाग की परिकल्पना को ले "दौड़ा हजारीबाग", मैराथन दौड़ का आयोजन

हजारीबाग को हरा भरा बनाने की दृष्टिकोण से किया गया आयोजन, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
बेहतर पर्यावरण और हरा भरा हजारीबाग की परिकल्पना को ले

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत


हजारीबाग/डेस्कः भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के द्वारा रविवार को गांधी मैदान में भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. हरी झंडी दिखलाकर मैराथन दौड़ शुरू हुआ. मंच संचालन प्रकाश झा एवं देव अशीष बादल के द्वारा किया गया, शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचकर भव्य मैराथन दौड़ विधिवत रूप से संपन्न हुआ. गांधी मैदान से प्रारंभ होकर मैराथन दौड़ पीटीसी चौक, डीवीसी चौक,त्रिमूर्ति चौक नूरा,इंद्रपुरी चौक,पगोड़ा चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक,गाड़ीखाना,पुराना बस स्टैंड, डिस्टिक मोड,पीटीसी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचा.

 

दौड़ के दौरान 14  एम्बुलेंस मौजूद रहे,छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए 400 से भी अधिक वॉलिंटियर एवं गार्ड तैनात थें, चिकित्सा सुविधा हेतु डॉक्टर की व्यवस्था की गई थी जगह-जगह पर छात्र-छात्राओं को पेयजल एवं शरबत उपलब्ध कराया जा रहा था. इस बीच छात्र-छात्राओं के बेहतर रिजल्ट के लिए टेक्निकल टीम साथ में चल रही थी सभी का हौसला अफजाई करने के लिए भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद स्वयं दौड़ में शामिल थे. 

 

तो वहीं, दूसरी और गांधी मैदान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा झारखंडी नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. पर्यावरण संरक्षण को लेकर नन्हे-नन्हे बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेहतर संदेश दिया नुक्कड़ नाटक के जरिए पेड़ बचाओ अभियान पर जोर दिया गया. बोकारो, चतरा, रामगढ़, धनबाद,कोडरमा सहित अन्य कई जिलों से धावक हजारीबाग पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से फिजिकल डिफेंस एकेडमी एवं शहर के समस्त खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग रहा. वही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद करीब 10 हजार से अधिक लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया. हजारीबाग को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया. आपको बता दे की समस्त धावकों के लिए गांधी मैदान में जलपान की व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान के आसपास क्षेत्र को बेहतर तरीके से सफाई किया.

 

सफल होने वाले धावकों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया

दौड़ में सफल होने वाले धावकों को जिसमें महिला एवं पुरुष की पुरस्कार राशि बराबर रखी गई थी, प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार छ हजार, तृतीय पुरस्कार चार हजार, चतुर्थ पुरस्कार दो हजार, पांचवा पुरस्कार एक हजार, छठ से लेकर दसवां पुरस्कार तक 500 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

 

मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक है. इसी दृष्टिकोण से यह भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस प्रकार की गतिविधियों को लोगों में जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, हमारी सभी से अपील की वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर प्रयास अवश्य करें. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा का बेहतर संदेश भी फैलता है. साथ ही कहा कि 5 जून से प्रारंभ हरियाली महोत्सव के मुहिम के दौरान 75 हजार पौधे का वितरण तथा पौधारोपण किया जा चुका है,आने वाले वर्षों में पांच लाख पेड़ के मुहिम के साथ कार्य किया जाएगा. पौधे के लिए बेहतर बीज की भी उत्तम व्यवस्था की जाएगी इस भव्य आयोजन में शामिल समस्त धावकों एवं गणमान्य लोगों का हृदय से आभार, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ विशेष रूप से फिजिकल डिफेंस एकेडमी एवं जिले के समस्त खेल प्रेमियों का जिन्होंने शुरुआत से अंतिम तक अपना साथ और सहयोग के बदौलत कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया है.

 

साथ ही पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद जिन्होंने इस भव्य कार्यक्रम के कवरेज के लिए अपनी भूमिका अदा किए हैं. विशेष रूप से सम्मानित हुए सभी धावकों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं आने वाले दिनों में जिले को नशा मुक्ति करने की दृष्टिकोण से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध अभिनेता को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें आप सभी की सहभागिता कार्यक्रम की सफलता की ओर अग्रेषित होगी.  मौके पर  पर्यावरण से जुड़े सभी लोग विभिन्न कोचिंग संस्थानों के डायरेक्टर, जिला परिषद के सदस्य गण,भारतीय जनता पार्टी के नेता गण के साथ हजारीबाग के हजारों संख्या में आम जनता मौजूद रही.
अधिक खबरें
अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 PM

अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली.

पतरातू में सड़क दुर्घटना, दो युवक घायल, एक रिम्स रेफर
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 7:44 PM

पतरातू थाना अंतर्गत पालू तालाब के पास शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए. बताया गया कि पारगढ़ा गांव निवासी नितेश कुमार और दीपेश कुमार मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान पालू तालाब के पास असंतुलित होकर गिर गए. जिसमें उक्त दोनों युवक घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. निलेश कुमार की गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.

हिन्दी दिवस से हिन्दी पखवाड़ा 2024 की हुई शुरुआत
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 6:35 PM

पीवीयूएनएल पतरातू द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिंदी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने हिंदी को अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में प्राथमिकता से प्रयोग करने की शपथ ली.इस आयोजन के साथ ही हिंदी पखवाड़ा 2024 की शुरुआत हो गयी, जिसे 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक मनाया जाएगा.

श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक
सितम्बर 12, 2024 | 12 Sep 2024 | 8:42 AM

भुरकुंडा थाना मैदान में श्रावणी मेला समिति द्वारा श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक रखी गई,इस बैठक मुख्य रूप से सभी मंदिर कमेटी व समाजिक संस्था के लोग उपस्थित हुए. बैठक में श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न होने के बाद आय वयाय को लेकर चर्चा हुई.

अतिक्रमण की विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर, कॉलोनी वासियों किया विरोध
सितम्बर 09, 2024 | 09 Sep 2024 | 10:49 PM

पीटीपीएस जनता नगर जियाडा भूमि पर अतिक्रमन के विरुद्ध सोमवार की शाम को प्रशासन का बुलडोजर चला. जिसका कॉलोनी वासी और ग्रामीणों ने विरोध किया. प्रशासन की ओर से जियाडा भूमि में वर्षों पहले बने खंडहरनुमा बेकार आवासों को जेसीबी मशीन से गिराया जा रहा है. इस दौरान कॉलोनीवासियों को सूचना मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और दर्जनों कॉलोनीवासी पहुंचे और प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान का जमकर विरोध किया.