क्राइमPosted at: मार्च 31, 2025 कुत्ते से बनाया शारीरिक संबंध फिर खुद की Instagram ID पर कर दिया पोस्ट, महिला हुई गिरफ्तार
वायरल वीडियो पर हुआ हंगामा, पहले भी कर चुकी है ऐसी हरकत

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - एक ओर सोशल मीडिया जहां एक दूसरे को जोड़ने का एक माध्यम है वहीं इस प्लेटफार्म के जरिए लोग अपनी अश्लील हरकत भी करते नजर आते हैं. इस तरह की एक अश्लील हरकत अमेकिका के फ्लोरिडा से सामने आ रही है जहां की एक इंफ्लुएंसर की हरकत को देख आप भी हैरान रह जाएगे. बता दें कि यहां कि एक महिला को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि क्योंकि उसने एक पालतू जानवर के साथ शारीरिक संबंध बना कर अपना इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट कर दिया था. महिला की पहचान 27 साल की लोगन गुमिंस्की के रूप में हुई है. खुद को डॉग मॉम बताने वाली इस महिला का इंस्टा में 15,000 फॉलोवर है.
एत रिपोर्ट के अनुसार महिला के खिलाफ जांच तब शुरु किया गया जब एक शक्स ने पुलिस के पास इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज की, पुलिस ने छानबीन में देखा कि महिला के इंस्टा में पहले से भी कई आपत्तिजनक वीडियोज व फोटोज डाले हुए थे. महिला ने ये भी बताया कि उसने एक और कुत्ते के साथ संबंध बना कर रखी है जो कुछ दिन में पोस्ट करने वाली है उसने कहा कि वो इस तरह की पोस्ट कर के इंस्टा से पैसा कमाती है.
फिलहाल महिला के उपर चार्ज चल रहा है और उसे 10 हजार डॉलर के एक बॉंड पर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने उसे बीते 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. महिला के उपर दो संगीन आरोप दर्ज हैं. एक जानवर के साथ संबंध बनाना दूसरी उस वीडियो को सोशल मीडिया मे डालना.