न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब आपकी किसी से बहस होती है तो आप या तो चीखते-चिल्लाते या फिर हाथापाई पर उतर आते हैं, लेकिन यहां तो कुछ उल्टा हुआ हैं. दरअसल, एक महिला ने बहस के दौरान अपने कपड़े उतार दिए और जमकर हंगामा किया. यह वीडियो फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह घटना स्पिरिट एयरलाइंस के टर्मिनल की हैं. जब एयरपोर्ट पर एक महिला पैसेंजर ने किसी बात को लेकर हो रहे बहस के दौरान अपने सारे कपड़े उतार दिए. उस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि महिला सिर्फ अंडरवियर में किसी पर चिल्ला रही है जबकि बाकी के यात्री उसकी इस हरकत से चौंक गए हैं. आखिर में एक पुलिस अफसर ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और महिला को कपड़े पहनने के लिए कहा. यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर Only in Florida पेज पर पोस्ट किया और फिर @CollinRugg के अकाउंट से सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया हुआ हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें Viral Video: