न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वो कहते है ना First Impression Is The Last Impression पर क्या कहावत सच होती हैं? इस बात को सही साबित शायद ही किसी ने किया होगा. ऐसे में एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह जाएगी.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला नोएडा के सेक्टर-18 का है, जहां एक महिला BMW से उतरी हैं. पहले सब यही सोचते है कि महिला बड़े अच्छे परिवार से होगी लेकिन आगे जो हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा होगा. इस वीडियो में आगे एक महिला गाड़ी से उतरकर दुकान के बाहर रखा गमला चुरा रही होती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि जब लोगों ने उस महिला को टोका तो उसने कहा कि "मैं हर दिन एक गमला ले जाऊंगी."
वीडियो हुआ वायरल
उस महिला के जवाब सुनते ही सभी ढंग रह गए. आखिर कोई चोरी करते वक्त इतना निडर कैसे हो सकता हैं? जानकारी के मुताबिक महिला ने अब तक 2 गमले चुरा लिए हैं. यह घटना बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा हैं. कई लोग महिला के इस बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं.