न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में कई लोग ऐसे हहोते है जिन्हें अपनी ब्यूटी और स्किन की काफी चिंता रहती है. इसकी देखभाल करने के लिए वह कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कई सारे उपाय भी करते है. कई बार को लोग महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाते है. ऐसे में एक महिला ने जवान दिखने के लिए ऐसा उपाय लगया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह महिला जवान दिखने के लिए अपने बेटे का खून का इस्तेमाल करेगी. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है पूरा मामला?
यूएस के लॉस एंजिल्स की रहने वाली मार्सेला इग्लेसिया ने खुद को बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिया अपने बेटे का खून का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इस महिला की उम्र 47 वर्ष है. इस महिला ने दावा किया है कि वह अपनी जवानी को बरकरार रखने के लिए अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करेगी. उस महिला का बेटे 23 साल का है. वह एपीआई मां को जवान दिखने के लिए अपना खून देगा और वह काफी खुश भी है. उसके बेटे ने कहा कि वह अपनी दादी के लिए भी अपना खून देना चाहता था. मार्सेला इग्लेसिया ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वह ब्लड ट्रांसफ्यूजन के जरिए अपने बेटे का खून लेकर जवान दिखेगी. यह शरीर में यंग सेल्स को बनाए रखने के लिए जरूरी है. यह खासकर तब काम करता है जब आपने संतान से इसके लिए खून लेते है. उसने खुद को इंसानी बार्बी डॉल का दर्जा दिया हुआ है . फिलहाल यह महिला ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए डॉक्टर की तलाश कर रही है .
कैसे काम करता है ब्लड ट्रांसफ्यूजन?
मार्सेला इग्लेसिया ने बताया कि शरीर के जरिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन फ्रेश रेड ब्लड सेल्स को लाता है. यह थक्के बनाने वाले कारकों और प्लाज्मा प्रिटिं को वहान करता है. यह शरीर में मैजूद खून को ओक्सच्य्गें ले जाने में मदद करता है और इसकी क्षमता भी बढ़ता है. यह प्रक्रिया शरीर में ब्लड क्लॉटिंग की समस्याओं को ठीक करने और खून की मात्रा को बहाल करने इ लिए की जाती है. लेकिन इस बात के सीमीत प्रमाण ही है.
क्या ब्लड ट्रांसफ्यूजन है खतरनाक?
साल 2019 में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने प्लाज्मा इंफ्यूजन के खिलाफ में यंग डोनर्स को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा करने से कई हेल्थ इश्यूज हो सकते है. प्लाज्मा इंफ्यूजन की वजह से अल्जाइमर रोग, मेमोरी लॉस, हृदय रोग, पार्किंसंस रोग, मल्टीपल स्केलेरोसिस जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है.
अब तक 99,000 डॉलर खर्च कर चुकी है महिला
कॉस्मेटिक सर्जरी में मार्सेला इग्लेसिया ने अब तक कुल 99,000 डॉलर खर्च कर दिया है. इसके बाद अब वह ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने वाली है. ऐसा करने के लिए वह हेल्दी डाइट का पालन कर रही है. वह हर दिन 8 घंटे की नींद लेती और 1 घंटे एक्सरसाइज करती है. वह सॉफ्ट ड्रिंक्स, शराब और सोया प्रोडक्ट का भी सेवन नहीं करती है. वह केवल मछली खाती है. इसके अलावा वह आईवी ट्रीटमेंट ले रही है और विटामिन, इंजेक्शन भी ले रही है.