चान्हो और मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में सिलाई मशीन सहित दूसरी योजनाओं का किया वितरण
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो और मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, आपदा राहत कोष, सड़क दुर्घटना के आश्रितों को मुआवजा, ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित दूसरी योजनाओं का वितरण किया. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कथन को आज याद रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा था " समाज का विकास, उस समाज में महिलाओं की स्थिति से परखा जाता है ". आज झारखंड में सरकार के प्रबल प्रयास से महिलाएं सबल हो रही है. राज्य सरकार की योजनाएं महिलाओं के लिए सम्मान के तौर पर है. कल्याण विभाग के सौजन्य से सिलाई मशीन के वितरण को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अगर राज्य की महिलाएं सामूहिकता के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाती है तो ये रोजगार के क्षेत्र में उनकी स्वतंत्र पहचान स्थापित करेगा.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि महिलाएं बेहतर ट्रेनिंग के साथ सहकारी समिति से जुड़ कर अपना भविष्य खुद संवार सकती है. समाज में कई मौके ऐसे आते है जब महिलाएं सामूहिक रूप से काम करते हुए पैसे कमा सकती है. उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार की जिन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलने जा रहा है वो इसको लेकर अनभिज्ञ है. लाभुकों को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि उनके बैंक खातों में आपदा राहत कोष का लाभ जा रहा है. इसके लिए प्रखंड के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करना होगा. लाभुकों की सूची सूचना पर लगानी होगी, ताकि सरकारी योजना मिलने का इंतजार कर रहे ग्रामीणों समय इसकी जानकारी मिल सके. चान्हो प्रखंड कार्यालय के JSLPS सभागार में 36 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इसके अलावा आपदा राहत कोष, सड़क दुर्घटना के आश्रितों के बीच चेक का वितरण किया गया. वही मांडर में 40 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर दोनों ही प्रखंड के BDO, CO के साथ-साथ अंचल अधिकारी मौजूद थे. वहीं, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक, मुखिया शिव उरांव, अब्दुल्ला अंसारी, यास्मीन, सरिता देवी, अजीत सिंह, दिलीप सिंह, जमिल मल्लिक सहित अन्य नेता मौजूद थे.