न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल लंबी लड़कियों को देखने के बाद अधिकतर लोग हैरान हो जाते है. वह कहते है कि अरे बाप रे बाप ये लड़की कितनी लंबी है. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि दुनिया में सबसे लंबी लड़कियां किस देश में होती है. आइए आपको इसका जवाब देते है. दुनिया में सबसे लंबी लड़कियां लाटविया देश की होती है. इस मामले में लाटविया ने यूएस, ब्रिटेन को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. इस देश में महिलाओं की औसतन लंबाई 169.80cm होती है यानी, तक़रीबन 5 फीट 7 इंच.
आपको बता दे कि इस लिस्ट में यूएस, ब्रिटेन की महिलाएं टॉप 20 में भी नहीं आती है. वहीं अगर भारत की लड़कियों की बात कि जाए तो उनकी औसतन लंबाई 152.59cm है. वहीं इस सूची में ब्रिटेन की महिलाओं की बात करें तो उनकी औसतन लंबाई 164.4cm यानी करीब 5 फीट 5 इंच है. दुनिया में लंबी महिलाओं की सूची में ब्रिटेन 38वें नंबर पर है. वहीं भारत की बात करें तो यह आखिरी के 30 देशों में आता है.
लाटविया की महिलाओं की औसतन लंबाई 169.80cmहै,वहां की नीदरलैंड 168.72cm,एस्टोनिया की 168.67cm, चेक गणराज्य की 168.46cm, सर्बिया की 167.69cm, स्लोवाकिया की 167.47cm, डेनमार्क की 166.62cm, लिथुआनिया की 166.35cm, बेलारूस की 166.34cm, यूक्रेन की 166.05cm होती है.