देश-विदेशPosted at: जनवरी 01, 2025 US New Orleans Vehicle Attack: जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाई ट्रक और कर दी अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल के दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर मेंएक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने तेज रफ्तार में शहर में एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर कई लोगों की जान ले ली. गाड़ी से उतरकर अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 से अधिक लोग घायल हैं. बता दें कि यह घटना न्यू ऑरलियन्स के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है. हालांकि, हमलावर को मार गिराया गया है.