न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण कुछ लोग ऐसा करते है जो न सिर्फ खरतनाक होता है बल्कि समाज और सार्वजनिक संपत्ति के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिनमें एक शख्स ट्रेन की सीट को पूरी तरह से तोड़कर, खिड़की से बाहर फेंकते हुए दिखाई दे रहा हैं. मजेदार बात यह है कि वह हंसते-हंसते अपनी यह करतूत कैमरा में कैद कर रहा था और रील्स बना रहा था.
क्या था वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक ट्रेन के एक खली जनरल कोच में दिखाई दे रहा हैं. वह बिना किसी हिचकिचाहट के ट्रेन की सीट का कवर फाड़ता है और उसे खिड़की से बाहर फेंक देता हैं. इसके बाद वह सीट के लोहे के हिस्से को भी निकालकर बाहर फेंकता हैं. वीडियो में युवक काफी खुश और मस्ती में नजर आ रहा है जबकि ट्रेन के भीतर का माहौल काफी बिखरा हुआ दिखता हैं. इस वीडियो के बाद रेलवे प्रशासन भी काफी गुस्से में है और जल्द ही इस हरकत पर कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि आखिर इस शख्स का क्या होगा.