पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा बिशुनपुर विधानसभा अंतर्गत घाघरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चांदनी चौक भाजपा कार्यालय में बैठक किया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर जयसवाल ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रवासी प्रभारी समीर उराँव मौजूद थे. बैठक में भाजपा की सदस्यता अभियान पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई. साथ ही प्रभारी समीर उराँव ने सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशो को कार्यक्रताओं के बीच साझा किया. साथ ही प्रभारी समीर उराँव ने कहा कि भाजपा संगठन अभियान पर्व पिछले 22 दिसम्बर से झारखंड में शुरू हो चुका है जो कि 14 जनवरी तक चलेगा. इस निमित्त प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश में संगठन पर्व के मद्देनजर अभियान चलाकर नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि अभियान को एक मिशन के रूप में लेने की जरूरत है.
भाजपा के सभी सदस्य कम से कम 50 नये लोगों को पार्टी का आनलाइन सदस्य बनाने का कार्य करें. अभियान कार्यक्रम के तहत नये सदस्य बनाये जा रहे हैं साथ ही पुराने सदस्य रिनुवल भी हो रहे हैं . यह एक आनलाइन प्रकिया है इसके लिए पार्टी टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. मौके पर रविंद्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, प्रदीप जायसवाल, श्याम किशोर पाठक, सीमा देवी, अलका देवी, सतवंती देवी, आजाद साहू, योगेंद्र सिंह, मुन्ना साहू, संतोष मणि मिश्रा, दीपक गोप, महेश साहू, मनोज केवट, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे .