झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 10, 2025 मेराल गांव से पुलिस ने देसी रिवॉल्वर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, कोर्ट में प्रस्तुत कर भेजा जेल
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: जारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेराल गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेराल गांव निवासी नवीन तिर्की, पिता स्वर्गीय फिलवर तिर्की को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार की अपराह्न 3 बजे जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पिस्तौल लेकर गांव के आसपास घूम रहा है और वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जानकारी देते हुए जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि मेराल गांव निवासी एक युवक देसी हथियार के साथ क्षेत्र में घूम रहा है. वही किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को पुलिस ने गांव से पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देसी रिवॉल्वर बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिसके बाद विधिवत उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं शुक्रवार को न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. उसके विरुद्ध जारी थाना में कांड अंकित किया गया है.