न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस दुनिया में बीयर के शौकीनों की कमी नहीं है. ऐसे में कई लोगों के बीच में इस बात की खूब चर्चा होती है कि सबसे स्ट्रांग बीयर कौन सी है. ऐसे में सभी अपना-अपना सुझाव देते है और कहते है कि उनके हिसाब से कौन सी बीयर सबसे स्ट्रांग है. इस बीच कई बार लोगों के बीच बहस भी हो जाती है और कई बार यह बहस लड़ाई में बदल जाती है. दुनिया भर में कई सारे ब्रांड के बीयर मिलते है. सभी के अलग-अलग मात्रा में अल्कोहल होता है. कुछ में ज्यादा होता है तो कुछ में कम होता है. इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि दुनिया की सबसे ज्यादा स्ट्रांग बीयर कौन सी है.
कौन सी बीयर है सबसे स्ट्रांग?
आमतौर पर देखे जाए तो अधिकतर बीयर में 8 से 15 प्रतिशत अल्कोहल होता है. लेकिन एक ऐसा बीयर भी है जो सबसे स्ट्रांग बीयर है. इसका नाम स्नेक वेनम है. अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में पिटे है तो यह आपके साव्स्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि स्नेक वेनम बीयर में कुल 67.5 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इस बीयर को स्कॉटलैंड की ब्रूअरी ब्रूमेइस्टर बनाती है.
कैसे बनती है ये बीयर?
इस बीयर को बनाने में विशेष रूप से यीस्ट और माल्ट का इस्तेमाल किया जाता है. यह दोनों ही चीजें अधिकतम मात्रा में अल्कोहल प्रोड्यूस करते है. इस बीयर को बनाने के लिए इसे फ्रीज किया जाता है. इसके बाद इसे डिफ्रॉस्ट किया जाता है. यह प्रोसेस बार बार किया आता है. इस कारण से इस बीयर में अल्कोहल की मात्रा बढ़ जाती है.
एक बार में कितनी बीयर पीनी चाहिए
इस बीयर का स्वाद काफी कड़वा और तीखा होता है. इसके ज्यादा अल्कोहल कंटेंट के कारण इसके टेस्ट ऐसा हो जाता है. इस बीयर को एक बार में केवल 35 मिलीमीटर ही पीना चाहिए. इस बीयर पर तो कई देशों ने बैन लगाया हुआ है. कई देशों में इस बीयर को पीना गैरकानूनी माना जाता है.