देश-विदेशPosted at: नवम्बर 29, 2024 शराब पीकर आप भुला सकते है अपनी सारी पुरानी यादें! ये है इसके पीछे का Science
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई लोग अपनी दुखभरी पुरानी यादें मिटाने के लिए शराब का सहारा लेते है. आपने भी कई बार ये सुन होगा कि शराब पीने के बाद कुछ याद नहीं राहत है. व्यक्ति शराब पीने के बाद कई बार सभी चीजों को भूल जाते है. की बार तो ये तक याद नहीं रहती कि वह कहां है और क्या बोल रहा है. ऐसे में इस सिचुएशन को ब्लैक आउट का नाम दिया गया है. ऐसे में व्यक्ति को कोई भी चीजें ठीक से याद नहीं रहती है.
ये बात तो सच है कि शराब पीने के बाद ब्लैक आउट के कारण इंसान को कोई भी चीज ठीक से याद नहीं रहती है. ऐसे में उस इंसान को शराब पीने के पहले कोई भी बात याद नहीं रहती है. उसने किसी के साथ क्या व्यवहार किया क्या नहीं किया ये तक भी याद नहीं रहता है. जब उसे होश आता है तो उसका डर बढ़ते जाता है कि कहीं उसने किसी के साथ कुछ गलत तो नहीं किया. इस बात को वह बार बार सोचता है. इस कारण से वह पहले के मुताबिक और भी परेशान हो जाता है.