न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: WhatsApp जो दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, आए दिन अपने यूजर्स को नए फीचर्स से चौंकाता रहता हैं. हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब आप एक ही स्मार्टफोन पर दो WhatsApp अकाउंट्स चला सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी तीसरे ऐप या क्लोन की जरुरत नहीं हैं. यह फीचर खुद WhatsApp की तरफ से दिया गया हैं.
क्या है मल्टी अकाउंट फीचर?
मल्टी अकाउंट फीचर का उपयोग करके आप आसानी से दो WhatsApp अकाउंट्स को अपने एक स्मार्टफोन में सेटअप कर सकते हैं. इस फीचर का ख़ास फायदा यह है कि अब आपको अलग से ऐप क्लोन या किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी. यह पूरी प्रक्रिया WhatsApp के अंदर ही पूरी होती है, जिससे सुरक्षा और प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाता हैं.
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
- सबसे पहले WhatsApp एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में खोलें.
- WhatsApp के होम स्क्रीन पर टॉप राईट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
- उसके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद प्रोफाइल के पास प्लस के साइन पर क्लिक करें. उसपर Add Account ले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- जिसके बाद नया अकाउंट सेट करने का ऑप्शन मिलेगा और फिर आप दूसरे नंबर से सेटअप कर सकते हैं.
- इस फीचर के बाद आप दोनों अकाउंट्स को आसानी से स्विच कर सकते हैं.
क्या है इस फीचर के फायदे?
इस फीचर के आने से उन यूजर्स के लिए काफी सहूलियत हो गई है, जिनके पास दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट्स होते हैं. तो अब आप भी इस फीचर का फायदा उठाकर अपने WhatsApp एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकता हैं.