न्यूज़11
रांची/डेस्क: हम जब भी किसी धार्मिक स्थल या पर्यटक स्थल या खी भी जाते है तो हमे वहां आस-पास कुछ भिखारी जरूर मिलते है. यह वहां पर लोगों से भीख मांगते है. आपने भी कई बार इन लोगों पर तरस खाया ही होगा. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह भिखारी भीख मांग कर रोजाना कितने पैसे कमा लेते होंगे. आज इस खबर में हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने वाले है जिसकी रईसी का अंदाजा तक आप नहीं लगा सकते है.
आप जिन भिखारियों पर दया खा कर पैसे देते है, वह ऐसी जिंदगी जीते है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है. ऐसे ही एक भिखारी ने जब डेढ़ करोड़ रुपार खर्च कर के लोगों को दावत दिया, तो सबके आंखे खुली की खुली रह गई. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने वाले एक भिखारी के परिवार ने भव्य दावत का आयोजन किया था. इस दावत में पंजाब भर से कई हजार लोग शामिल थे.
20000 से अदिक लोगों ने लिया दावत का मज़ा
मिली जानकारी के अनुसार, पकिस्तान के के गुजरांवाला में रहने वाले एक भिखारी के परिवार ने दावत के लिए करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए है. इस दावत का मज़ा करीब 20,000 से भी अधिक लोगों ने मज़ा लिया है. खर्च किए हुए पैसे भारतीय रुपयों में लगभग 38 लाख रूपक के करीब है. भिखारी ने मेहमानों को वेन्यू तक लाने के लिए करीब 2,000 गाड़ियों की भी व्यवस्था की थी. यह दवात उस भिखारी ने अपने दादी के निधन के 40वें दिन पर आयोजित की थी.
ये भी पढ़े: पैसे बांटने निकले अनूप सिंह को ग्रामीणों ने खदेड़ा, देखे Video