न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बांग्लादेश से आकर आतंकी झारखंड में साजिश कर रहे हैं. देश विरोधी एक्टिविटी के लिए युवाओं को बरगलाया जा रहा हैं. इस मामले को लेकर झारखंड एटीएस ने अलर्ट जारी किया हैं. बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद झारखंड एटीएस सक्रिय हैं. पाकुड़ जिले में पिछले दिनों बांग्लादेश आतंकी संगठन से जुड़ा अब्दुल मम्मुन ने 15 युवकों को ट्रेनिंग दी थी. झारखंड एटीएस इसकी जांच- पड़ताल में जुट गई हैं.
एक खुफिया पत्र से यह खुलासा हुआ कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के विरोधी गुट भारत के खिलाफ साजिस रच रहे हैं. इसी साजिश के तहत कुछ आतंकी बांग्लादेश से झारखंड के पाकुड़ पहुंचे थे और वहां युवाओं को ट्रेनिंग देकर वापस लौट गए.
जानकारी के अनुसार अब्दुल मम्मुन, जो बांग्लादेश के सतीखीरा जिले के गोपीनाथपुर का रहने वाला है, 6 जनवरी को अवैध तरीके से सीमा पार कर पाकुड़ पहुंचा था. वहां उसने जेएएचए-इंडिया संगठन के 15 सदस्यों को आतंकी ट्रेनिंग दी. एक दिन की ट्रेनिंग के बाद अब्दुल वापस बांग्लादेश लौट गया. एटीएस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी जिलों के एसपी और डीआईजी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.