झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 26, 2024 नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बेन्ड्रो निवासी 27 वर्षीय अविनाश कुमार एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. मामले में पांच माह पूर्व नाबालिग लड़की के माँ के आवेदन पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उक्त युवक लड़की को छोड़ कर फरार हो गया था. बाद में पुनः दो दिनों पूर्व उक्त लड़की को लेकर कहीं फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उक्त युवक को थाना क्षेत्र के नगवां से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लड़की को अबतक बरामद नही किया जा सका है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वही लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.