झारखंड » कोडरमाPosted at: अगस्त 24, 2024 आर पी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल के परिसर में 'कृष्ण जन्माष्टमी' उत्सव मनाया गया
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- लाराबाद स्थित आर पी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल के परिसर में सुबह 'कृष्ण जन्माष्टमी' उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में वर्ग. नुर्सेरी यूकेजी के छात्र- छात्रा कृष्ण- राधा के परिधानों में तैयार हुए.वर्ग पंचम के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुति किया. छात्र एवं छात्राओं ने अपने भाषण में भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया. विद्यालय की प्राचार्या अंकिता सिंह ने सभी बच्चों की सराहना की. मंच संचालन एवं बच्चों को सजाने में विद्यालय के रवि कुमार की मुख्य भूमिका रही. इस मौके पर विद्यालय की उप- प्राचार्या अलोक कुमार एवं अन्य शिक्षक - शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.